top header advertisement
Home - उज्जैन << सोमवती अमावस्या पर लाखों लोगों ने शिप्रा नदी में स्नान कर पूण्य लाभ कमाया

सोमवती अमावस्या पर लाखों लोगों ने शिप्रा नदी में स्नान कर पूण्य लाभ कमाया


उज्जैन- सावन महीने में 2 दूसरे सोमवार को सोमवती हरियाली अमावस्या पर सोमवार को मोक्षदायिनी शिप्रा व सोमतीर्थ स्थित सोमकुंड श्रद्धालुओं ने स्नान किया। उज्जैन शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से आए करीब 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर पुण्यलाभ कमाया। महाकाल मंदिर सहित शहर के अन्य धार्मिक स्थलों पर भी दर्शनार्थियों की लम्बी कतार लगी रही। सोमवार को सूर्योदय के साथ श्रद्धालुओं ने स्नान करना प्रारंभ किया। प्रशासन ने सोमकुंड में स्नान के लिए फव्वारों की व्यवस्था की गईं थी। श्रद्धालुओं ने फव्वारों में स्नान कर सोमेश्वर महादेव के दर्शन किये। सोमवती अमावस्या पर मान्यता हैं कि सोमकुंड में स्नान करने के बाद, सोमेश्वर महादेव के दर्शन करने से अश्वमेध यज्ञ के बराबर पुण्य लाभ प्राप्त होता हैं। शिप्रा नदी में हजारों लोगों ने डुबकी लगाईं। दूर-दूर से आये लोगों ने सोमवती अमावस्या पर स्नान कर पूण्य लाभ कमाया। उज्जैन में दिन भर जगह-जगर रहा चक्का जाम। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर दिन भर रही भारी भीड़।    

Leave a reply