सोमवार को हुई तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकां में पानी भर गया
उज्जैन- उज्जैन शहर में एक बार फिर जोरदार बारिश हुईं। बारिश के सामने नगर निगम व्यवस्थाएं फैल, सड़कों पर 1 से 2 फीट तक पानी भरा। एक बार फिर शहर हुआ जलमगन, नगर निगम की व्यवस्थाएं तेज बारिश के सामने फैल हो गईं। रूक-रूक कर हुई करीब 3.5 घंटे में लगभग 1.85 इंच बारिश हुई। नदी, नाले उफान पर। सड़कों पर पानी जमा होने से लोग हुए परेशान। उज्जैन शहर में फिर एक बार हुई तेज बारिश ने एक बार फिर नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। करीब तीन घंटे में हुई 1.70 इंच बारिश में ही शहर की कई सड़कों की तस्वीर तालाब की तरह नजर आने लगी। महाकाल की सवारी देखने के लिए पहुंचे कई श्रद्धालुओं को भी घुटनों तक भरे सड़कों पर आए नालों के पानी के बीच सफर करना पड़ा।
सोमवार को सुबह से ही आसमान में घने बादल छाये हुए थे, करीब 2ः30 बजे के बाद अचानक तेज बारिश शुरू हो गईं।
जिससे शहर के कई इलाकों पानी भर गया।