top header advertisement
Home - उज्जैन << शासकीय विद्यालय रानी अवंती कन्या उ.मा.वि. क्षीरसागर, छात्रा का सुपर-100 परीक्षा में चयन

शासकीय विद्यालय रानी अवंती कन्या उ.मा.वि. क्षीरसागर, छात्रा का सुपर-100 परीक्षा में चयन


उज्जैन- उज्जैन के शासकीय विद्यालय रानी अवंती कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्षीरसागर, कानीपुरा रोड की एक छात्रा का चयन सुपर-100 परीक्षा में कक्षा 11वीं में गणित संकाय के लिए किया गया हैं। छात्रा का नाम-जिया पारेगी हैं। जानकारी देते हुए प्राचार्य सपना गोथवाल ने बताया कि छात्रा जिया पारेगी ने जेईई के लिए 58 अंक प्राप्त कर 44 वीं रैंक प्राप्त की।  छात्रा का चयन सुपर-100 परीक्षा में होने के बाद छात्रा अब मल्हार आश्रम, इंदौर में निःशुल्क पढ़ाईं करेंगी। प्राचार्य गोथवाल ने बताया कि छात्रा जिया शारीरिक संबंधी परेशानी के कारण ठीक से गर्दन को पूरा नहीं मोड सकती। लेकिन फिर भी वह सभी गतिविधियों में सबसे आगे रहती हैं।

Leave a reply