top header advertisement
Home - उज्जैन << चौड़ीकरण कार्य नोडल अधिकारी श्री नागर ने निरीक्षण कर दिये निर्देश

चौड़ीकरण कार्य नोडल अधिकारी श्री नागर ने निरीक्षण कर दिये निर्देश


उज्जैन: अपर आयुक्त एवं केडी गेट, ईमली तिराह मार्ग चौड़ीकरण नोडल अधिकारी श्री आदित्य नागर द्वारा शनिवार को चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए यहां की स्थिति देखी एवं संबंधितों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जिन नागरिकों के मकान, दुकान एवं अन्य भवन चिन्हित हो गए हैं उन्हें आज शाम 4ः00 बजे स्वयं के द्वारा हटाया लिया जाए इसके लिये नागरिकों से अनुरोध करें। समय अवधि पश्चात् निगम द्वारा चिन्हित भवनों को हटाया जाएगा। इसके साथ ही अपर आयुक्त द्वारा इमली तिराहे से लालबाई फूलबाई मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण कार्य करने एवं ठेकेदार को 24 घंटे कार्य करने का प्लान बनाने के निर्देश दिये। इस दौरान उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, अधीक्षण यंत्री श्री जारोलिया, झोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी, श्री सुनील जैन एवं अन्य अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। श्री नागर ने बताया कि समय अभाव को देखते हुए चिन्हित भवनों को हटाने की कार्रवाई एक-दो दिन में पूर्ण कर ली जाएगी।

Leave a reply