नगर निगम ने किया स्वच्छता संबंधी विशाल आयोजन 2 हजार बच्चों द्वारा बनाई गई यू एम सी #1 की आकृति
उज्जैन: नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किये जाने के उद्धेश्य से स्वच्छ शनिवार अंतर्गत देवास रोड स्थित पुलिस लाइन हेलीपेड ग्राउंड पर नगर पालिक निगम एवं जिला शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता जनजागरूकता का आयोजन करते हुए लगभग 2000 बच्चों द्वारा ‘‘यूएमसी #1’’ की आकृति बनाई गई। इस अवसर पर महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि मानव श्रंखला के माध्यम से यूएमसी # 1 की आकृति बनाकर शहरवासियों को स्वछता का संदेश दिया गया। यदि हम सब मिलकर स्वच्छता के कार्य करेंगे तो निश्चित ही हमारा उज्जैन शहर स्वच्छता में नम्बर वन आयगा। निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि नगर निगम एवं शिक्षा विभाग द्वारा एक अभिनव प्रयास करते हुए मानव श्रंखला के माध्यम से यूएमसी # 1 की आकृति बनाते हुए स्वछता का संदेश दिया। निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता की दिशा में एक कदम ओर आगे बढ़ाते हुए मानव श्रंखला के माध्यम से यूएमसी # 1 की आकृति बना कर स्वच्छता का ऊर्जावान संदेश दिया गया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री सत्यनारायण चौहान, श्री शिवेंद्र तिवारी, पार्षद श्रीमती आभा कुशवाह, श्रीमती निर्मला करण परमार, अपर आयुक्त श्री आशीष पाठक, सहायक आयुक्त श्रीमती कीर्ति चौहान, जनसंपर्क अधिकारी रईस निज़ामी सहित शहर के विद्यालयों से विद्यार्थी, स्काउट गाइड्स, एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के सदस्य, अधिकारी कर्मचारी गण आम नागरिक सम्मिलित रहे।