17 जुलाई को आरंभ होगा स्कूल चलें हम अभियान
उज्जैन 15 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री चौहान 17 जुलाई को शाजापुर के ग्राम गुलाना से स्कूल
चलें हम अभियान 2023-24 का शुभारंभ और सीएम राइज़ स्कूल गुलाना के शाला भवन का
लोकार्पण करेंगे। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश की सभी शालाएं व अभिभावक-शिक्षक संघ
वर्चुअली जुड़ेंगे। स्कूल चलें हम अभियान को जन-आंदोलन में बदलने के उद्देश्य से 17 से 19 जुलाई
तक सभी शासकीय शालाओं में 'भविष्य से भेंट' कार्यक्रम होगा। इसमें विद्यार्थियों को समाज के
विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख व्यक्ति मार्गदर्शन देंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 17 जुलाई को राजगढ़ में
विकास-पर्व यात्रा के अंतर्गत रोड-शो में शामिल होंगे। विभिन्न समाज-प्रतिनिधियों से संवाद भी करेंगे।