नागदा में 20 जुलाई से और महिदपुर, खाचरौद व बड़नगर में 1 अगस्त को दीनदयाल रसोई शुरू होगी कलेक्टर ने आवश्यक तैयारी करने के दिये निर्देश
उज्जैन 15 जुलाई। नागदा, महिदपुर, खाचरौद व बड़नगर में शीघ्र ही दीनदयाल रसोई प्रारम्भ
की जायेगी। नागदा में 20 जुलाई को मुख्यमंत्री द्वारा इसका उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है।
कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में सभी नगरीय निकायों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा है कि वे
दीनदयाल रसोई के लिये आवश्यक संसाधन, स्थान एवं संस्था का चिन्हांकन कर लें। उल्लेखनीय है
कि राज्य शासन के निर्देश पर जिला स्तर से नीचे बड़े कस्बों में भी दीनदयाल रसोई का विस्तार
किया जा रहा है। यहां पर न्यूनतम राशि में हितग्राहियों को भरपेट भोजन प्रदान किया जायेगा।
कलेक्टर ने आज टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन, समय-सीमा के पत्रों एवं मुख्यमंत्री के नागदा में
आगामी 20 जुलाई को प्रस्तावित दौरे के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। बैठक में
अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, जिले के एसडीएम एवं
जिला अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये कि आगामी 16 जुलाई से 14 अगस्त तक प्रदेश के साथ-
साथ जिले में भी विकास पर्व का आयोजन होगा। इस दौरान जिले में लगभग 300 निर्माण कार्यों का
लोकार्पण अथवा भूमि पूजन जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जायेगा। इसके लिये उन्होंने सभी जिला
अधिकारियों को निर्माण कार्य सूचीबद्ध करने के निर्देश दिये हैं तथा कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि
पूजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिये कहा गया है।