top header advertisement
Home - उज्जैन << 18 वें अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव 2023 के द्वितीय शनिवार 15 जुलाई को शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य, का आयोजन त्रिवेणी संग्रहालय में आयोजित होगा

18 वें अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव 2023 के द्वितीय शनिवार 15 जुलाई को शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य, का आयोजन त्रिवेणी संग्रहालय में आयोजित होगा


उज्जैन- उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा सावन महिने में आयोजित होने वाली 18 वें अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव 2023 के द्वितीय शनिवार 15 जुलाई को शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य की रसवर्षा से नटराज श्री महाकालेश्वर की आराधना होगी। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने बताया कि मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित 18 वें अखिल भारतीय श्रावण महोत्संव के दूसरे शनिवार 15 जुलाई को सायं 7 बजे मंदिर के समीप स्थित त्रिवेणी कला एवं पुरातत्व संग्रहालय सभागृह, जयसिंह पुरा में वाराणसी की डॉ. मधुमिता भट्टाचार्या के शास्त्रीय गायन, भोपाल के महेश मालिक के वायलिन वादन की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम की संध्या का समापन सूरत की जिया जरीवाला द्वारा भरतनाट्यम की प्रस्तुति से होगा। सांस्कृतिक संध्या का आयोजन त्रिवेणी संग्रहालय के सभागृह में शाम 7 बजे से शुरू होगा।

Leave a reply