व्यापारी संघ चुनाव के सदस्यता शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गईं हैं।
उज्जैन- उज्जैन की अनाज मंडी में तिलहन व्यवसायी संघ की साधारण सभा 21 जुलाई को संघ भवन में होनी हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सदस्यता शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गईं हैं। 14 जुलाई तक लगभग 340 सदस्यों का शुल्क जमा करने की सूचना प्राप्त हुईं हैं। चुनाव में तीन पेनल के उम्मीदवारों के उतारने की संभावना जताईं जा रही हैं। व्यापारी संघ के चुनाव के अलावा अन्य चुनावी वर्ष होने के कारण मंडी संघ के चुनाव में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं।