top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्र भारती विद्यालय में हुई अनोखी प्रतियोगिता प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बनाये आकर्षक बुकमार्क

राष्ट्र भारती विद्यालय में हुई अनोखी प्रतियोगिता प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बनाये आकर्षक बुकमार्क


उज्जैन। राष्ट्र भारती हायर सेकंडरी विद्यालय में बुकमार्क मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतिस्पर्धा में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भागीदारी की एवं अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए आकर्षक बुकमार्क बनाए।  बुकमार्क का प्रयोग किसी भी पुस्तक के पृष्ठ विशेष को इंगित करने के लिए किया जाता है। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने फैब्रिक, कागज,लकड़ी, माचिस का प्रयोग करते हुए  रंग बिरंगे और आकर्षक बुकमार्क बनाए । कार्यक्रम संयोजक श्रीमती अमिता पंड्या ने बताया कि यह प्रतियोगिता सीनियर और जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग रूप से आयोजित की गई थी। सीनियर वर्ग में कक्षा 12वीं से भावना सोनी  प्रथम, कक्षा 10 वीं से पूजा शर्मा द्वितीय एवं कक्षा 9वीं से निकिता पंचाल तृतीय स्थान पर रही तो वहीँ जूनियर वर्ग में कक्षा 6 टी से वंदना सोलंकी प्रथम, कक्षा 8 वीं से लक्ष्य सोलंकी द्वितीय एवं कक्षा 7 वीं से राजवीर ठाकुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य मयूरी वैरागी द्वारा विजेताओं  को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया गया |

Leave a reply