top header advertisement
Home - उज्जैन << दो दिन बाद आने वाली 17 जुलाई को सोमवती अमावस्या का स्नान होगा, सोमतीर्थ स्थित सोमकुंड पर जमी कीचड़ से फिसलने का खतरा

दो दिन बाद आने वाली 17 जुलाई को सोमवती अमावस्या का स्नान होगा, सोमतीर्थ स्थित सोमकुंड पर जमी कीचड़ से फिसलने का खतरा


उज्जैन- दो दिन बाद आने वाली 17 जुलाई को सोमवती अमावस्या का स्नान करने के लिए श्रद्धालु सोमतीर्थ स्थित सोमकुंड पर पहुचेंगें। लेकिन प्रशासन ने अब तक इसके लिए अभी तक कोई इंतजाम नही किया गया हैं। बारिश के कारण सोमकुंड में आसपास का गंदा पानी इकट्ठा हो गया हैं। कुंड के आसपास व घाट पर कीचड़ की वजह से फिसलन हो रही हैं। समय रहते यहां श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थित स्नान की सुविधा के इंतजाम नहीं किए गए तो श्रद्धालुओं को समस्या से जूझना परेशानी पडे़गा।

Leave a reply