संभागायुक्त वीसी के माध्यम से लम्बित ऑडिट आपत्तियों का निराकरण की समीक्षा करेंगे
उज्जैन 14 जुलाई। संभागायुक्त श्री संदीप यादव स्थानीय निधि संपरीक्षा विभाग की नगरीय निकायों की लम्बित ऑडिट आपत्तियों/कंडिकाओं के निराकरण हेतु समीक्षा बैठक प्रशासनिक संकुल
भवन में वीसी के माध्यम से 19 जुलाई को शाम 5 बजे एनआईसी कक्ष से करेंगे।