top header advertisement
Home - उज्जैन << जिले में विगत सप्ताह में 188 हैण्ड पम्पों का सुधार

जिले में विगत सप्ताह में 188 हैण्ड पम्पों का सुधार


उज्जैन 14 जुलाई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री ने जानकारी देते हुए
बताया कि विगत सप्ताह में ग्रामीण क्षेत्रों में 188 हैण्ड पम्पों का सुधार कर उन्हें चालू किया गया है।
इसी तरह 39 हैण्ड पम्पों का जलस्तर नीचे चले जाने से उनमें 198 मीटर राइजर पाईप बढ़ाकर हैण्ड
पम्पों को क्रियाशील बनाया गया है। वहीं 29 हैण्ड पम्पों के स्थान पर सिंगल फेज मोटर पम्प
स्थापित कर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराया गया है। इस वर्ष जिले की बसाहटों में 160 नलकूपों
का खनन कर हैण्ड पम्प स्थापना के लक्ष्य के अन्तर्गत 150 नलकूपों का खनन किया गया है।

Leave a reply