top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल लोक के द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों की डेडलाइन तय

महाकाल लोक के द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों की डेडलाइन तय


उज्जैन 14 जुलाई। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने महाकाल लोक के द्वितीय चरण के
निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान विभिन्न निर्माण कार्यों के पूर्ण होने की तिथि तय कर दी है।
विभिन्न निर्माण कार्यों के पूर्ण होने की तिथि एक दृष्टि में निम्नानुसार है:-
 रूद्र सागर के आसपास कायाकल्प के कार्य- 31 जुलाई
 महाराजवाड़ा बेसमेंट में विक्रेता झोन का कार्य- 15 अगस्त

 नीलकंठ वन का निर्माण, लैंड स्केपिंग और कियोस्क का कार्य- 15 अगस्त, 34 म्युरल का निर्माण- 31 अगस्त, महाराजवाड़ा पार्ट-बी कॉम्पलेक्स लैंडस्केपिंग कार्य- 10 अगस्त, रूद्र सागर पैदल पुल का निर्माण- 31 अगस्त ,शिखर दर्शन एवं आपातकालीन प्रवेश द्वार- 15 अगस्त, आईओपी पर आधारित सीसीटीवी निगरानी- 31 जुलाई, हरिफाटक पार्किंग एवं शॉप्स का निर्माण- 10 अगस्त, चार प्रमुख मार्ग (सरस्वती शिशु मन्दिर, बड़ा गणेश, गंगा गार्डन एवं महाकाल चौराहा मार्ग)- 31 जुलाई, महाकाल मन्दिर परिसर में आन्तरिक कार्य ,न्यू वेटिंग हॉल, क्लेडिंग एवं अन्य कार्य- 15 अगस्त
 

Leave a reply