top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल लोक के द्वितीय चरण के सभी कार्य 15 से 31 अगस्त के बीच पूर्ण करने के निर्देश जो ठेकेदार पिछड़ेंगे, उन पर पैनल्टी लगेगी, कड़ी कार्यवाही की जायेगी कलेक्टर ने द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों की समीक्षा की स्थल निरीक्षण भी किया

महाकाल लोक के द्वितीय चरण के सभी कार्य 15 से 31 अगस्त के बीच पूर्ण करने के निर्देश जो ठेकेदार पिछड़ेंगे, उन पर पैनल्टी लगेगी, कड़ी कार्यवाही की जायेगी कलेक्टर ने द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों की समीक्षा की स्थल निरीक्षण भी किया


उज्जैन 14 जुलाई। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने आज स्मार्ट सिटी द्वारा किये जा रहे
महाकाल लोक के द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि सभी कार्यों के
लिये अन्तिम समय-सीमा 15 से 31 अगस्त है। इसके पूर्व सभी कार्य पूर्ण करा लिये जायें। उन्होंने
कहा कि आगामी सितम्बर माह में द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों का लोकार्पण प्रस्तावित है।
कलेक्टर ने निर्माण कार्यों में पिछड़ रहे ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उन्होंने समय-
सीमा में कार्य नहीं किये तो उन पर न केवल भारी पैनल्टी लगेगी, बल्कि कड़ी कार्यवाही भी की
जायेगी। कलेक्टर ने बैठक में स्मार्ट सिटी के अधीक्षण यंत्री को डे टू डे कार्यों की मॉनीटरिंग करने के
लिये कहा है। बैठक के पश्चात कलेक्टर ने निर्माण कार्यों का स्थल पर जाकर निरीक्षण किया एवं
दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर ने बैठक में आज एक-एक कर महाकाल लोक के द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों की
समीक्षा की। सर्वप्रथम उन्होंने रूद्र सागर के आसपास के 21.52 करोड़ की लागत से किये जा रहे
कायाकल्प के कार्य की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि इस कार्य के तहत निर्मित की जा रही ध्यान
कुटीरों का नामकरण पौराणिक आधार पर किया जाये। कायाकल्प के कार्यों को 31 जुलाई तक पूर्ण
करने के लिये डेडलाइन निर्धारित की गई है। इसी तरह महाराजवाड़ा बेसमेंट में विक्रेता झोन का कार्य
भी 15 अगस्त तक पूर्ण करने के लिये कहा गया है। नीलकंठ वन का निर्माण 6.95 करोड़ की लागत
से किया जा रहा है। यहां पर लैंडस्केपिंग, बांस से कियोस्क का निर्माण, पेड़ों की एवेन्यू आदि का
कार्य होना है। कलेक्टर ने कहा कि कियोस्क इस तरह से निर्मित होना चाहिये, जिससे लोगों की
दृष्टि के लिये यह आकर्षण का केन्द्र बने। उन्होंने यहां पर निर्मित किये जा रहे सुविधाघर को भी
उच्चस्तरीय बनाने के लिये कहा है। यह सभी कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण करने के लिये कहा गया है।
नीलकंठ मार्ग पर म्युरल वाल का निर्माण किया जा रहा है। म्युरल वाल 5 मीटर ऊंची एवं 280
मीटर लम्बी है।
महाकाल लोक के द्वितीय चरण में कुल 34 म्युरल लगाये जा रहे हैं। कलेक्टर ने म्युरल
कलाकृतियों के निर्माण में की जा रही देरी पर असंतोष व्यक्त करते हुए कॉन्ट्रेक्टर को हर हाल में
यह कार्य 31 अगस्त तक पूर्ण करने को कहा है। द्वितीय चरण में महाराजवाड़ा कॉम्पलेक्स का
संरक्षण व विकास का कार्य 19.91 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। कलेक्टर ने महाराजवाड़ा
पार्ट-बी कॉम्पलेक्स का कार्य, लैंडस्केपिंग आदि 10 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। इसी
तरह उन्होंने रूद्र सागर पैदल पुल का निर्माण भी तेजी से करने के लिये कॉन्ट्रेक्टर को पाबन्द करते
हुए कहा है कि इस कार्य को भी वे 31 अगस्त तक पूर्ण करें। कलेक्टर ने अन्नक्षेत्र एवं प्रवचन हॉल
को हटाकर वैदिक थीम पर तैयार किये जा रहे लैंडस्केपिंग एवं शिखर दर्शन के कार्य को धीमी गति
से करने पर नाराजगी व्यक्त की तथा ठेकेदार पर पैनल्टी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हर
स्थिति में यह कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण हो जाना चाहिये। इसी तरह आपातकालीन प्रवेश द्वार का

निर्माण 7.53 करोड़ रुपये की लागत से महाकाल के पश्चिम में देवास धर्मशाला की ओर से किया जा
रहा है। यह कार्य भी 15 अगस्त तक पूर्ण करने के लिये कहा गया है।
IOP पर आधारित सीसीटीवी निगरानी का कार्य लगभग पूर्ण

बैठक में बताया गया कि IOP पर आधारित सीसीटीवी निगरानी प्रणाली का कार्य 7.08 करोड़
रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसमें 65 कैमरे लग चुके हैं। हेडकाउंट एनेलिटिक्स का कार्य
पूर्ण हो चुका है। हरिफाटक ब्रिज पर कैमरे लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। महाकाल मन्दिर,
महाकाल लोक, हरिफाटक, बेगमबाग, बड़ा गणेश आदि पर भी कैमरे लग चुके हैं। कुछ स्थानों पर
जैसे ही रोड कम्पलीट होगा, इस कार्य को पूर्ण करा लिया जायेगा। यह सभी कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण
हो जायेंगे।

हरिफाटक पार्किंग का कार्य लगभग पूर्ण

मन्न्त गार्डन वाली जमीन पर बन रहे हरिफाटक पार्किंग का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।
यहां पर दुकानें बनाई जा रही हैं। कलेक्टर ने दुकानों को आकर्षक स्वरूप में एकरूपता के साथ बनाने
के लिये निर्देशित किया है तथा निर्देश दिये हैं कि यह कार्य 10 अगस्त तक पूर्ण कर लिया जाये।

4 प्रमुख मार्ग लगभग पूर्ण

महाकाल लोक के आसपास निर्मित किये जा रहे विभिन्न रोड लगभग पूर्णता की ओर हैं।
इनमें सरस्वती शिशु मन्दिर वाला मार्ग, बड़ा गणेश मन्दिर वाला मार्ग, गंगा गार्डन से नृसिंह घाट को
जोड़ने वाला मार्ग एवं महाकाल चौराहे का मार्ग शामिल है। कलेक्टर ने उक्त सभी मार्गों का निर्माण
कार्य 31 जुलाई तक पूर्ण कर हैंडओवर करने के निर्देश दिये हैं।

Leave a reply