top header advertisement
Home - उज्जैन << डूब रहे तीनों लोगों को एसडीआरएफ ने सुरक्षित बाहर निकाला

डूब रहे तीनों लोगों को एसडीआरएफ ने सुरक्षित बाहर निकाला


उज्जैन 11 जुलाई। श्रावण सोमवार के चलते राम घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालु शिप्रा में
डुबकी लगा रहे है। इसी दौरान घाट पर दोपहर 1:30 बजे के करीब इंदौर से आए श्रद्धालु भी आरती
स्थल पर स्नान कर रहे थे। स्नान करते समय आरती स्थल पर प्रशांत कटारिया एकाएक गहरे पानी
में जाने लगे। इस पर उनके साथ आई बबीता त्रिवेदी और जयश्री यादव ने उन्हें बचाने की कोशिश
की। इस प्रयास में वे दोनों महिलाएं भी डूबने लगीं। घाट पर मुस्तैद एसडीआरएफ जवान राहुल
सूर्यवंशी ने तत्काल नदी में कूदकर तीनों युवक-युवतियो को सुरक्षित बाहर निकाला। तीनों युवक-युवती
मानिक बाग इंदौर के निवासी हैं।

Leave a reply