top header advertisement
Home - उज्जैन << खुशियों की दास्तां-16 अब बीमार नहीं रहे लाचार, हो रहा मुफ्त उपचार आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत राजेश को मिल रहा नि:शुल्क डायलिसिस का लाभ

खुशियों की दास्तां-16 अब बीमार नहीं रहे लाचार, हो रहा मुफ्त उपचार आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत राजेश को मिल रहा नि:शुल्क डायलिसिस का लाभ


उज्जैन 11 जुलाई। उज्जैन के तराना निवासी 59 वर्षीय राजेश त्रिवेदी कुछ समय से
लगातार कमजोर हो रहे थे। जब उनकी जांच करवाई गई तो पाया गया कि उनकी किडनी में खराबी
हो गई है तथा उन्हें तुरन्त डायलिसिस की आवश्यकता बताई गई, ताकि वे गंभीर स्थिति से बाहर आ
सकें। पहले वे निजी अस्पताल में डायलिसिस करवाते थे, जिसका खर्च तीन से चार हजार रुपये प्रति
सप्ताह आने लगा। इस वजह से परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी।
इसके पश्चात राजेश के परिजन उन्हें लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। वहां डॉ.रानी थाणी
द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और बताया गया कि वे चिकित्सालय में स्थापित आयुष्मान
कक्ष में सम्पर्क करें। यदि वे पात्र हुए तो उनका नि:शुल्क उपचार किया जायेगा। राजेश आयुष्मान
भारत योजना के अन्तर्गत पात्र पाये गये। इसके तहत उनका सप्ताह में दो बार नि:शुल्क डायलिसिस
जिला चिकित्सालय की डायलिसिस युनिट में चिकित्सा विशेषज्ञ और प्रशिक्षित स्टाफ की निगरानी में
किया जा रहा है। डायलिसिस का खर्च शासन द्वारा वहन किया जा रहा है। अब वे पहले से काफी
अच्छा महसूस कर रहे हैं। राजेश और उनके परिवारवाले इसके अन्तर्गत मिलने वाले लाभ से बहुत
खुश हैं और शासन के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

Leave a reply