खुशियों की दास्तां-15 मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के तहत शानवी को मिली जन्मजात विकृति से मुक्ति
उज्जैन 11 जुलाई। शहर के मोहन नगर आगर रोड निवासी संतोष सैनी और नीशा सैनी की
पांच वर्षीय बालिका शानवी न तो कुछ बोल पाती थी और न ही सुन पाती थी। शानवी के पिता ने
बहुत-से चिकित्सकों से उपचार करवाया और इस दौरान उन्हें बहुत-सी परेशानियों के साथ आर्थिक
परेशानी का भी सामना करना पड़ा।
इसी दौरान आरबीएसके दल के द्वारा भ्रमण के दौरान शानवी की जांच की गई तो पता चला
कि उसे जन्मजात विकृति हो सकती है। इसका नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार राष्ट्रीय बाल
स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना में किया जा सकता है।
शानवी के माता-पिता उसे शीघ्र ही जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र में ले गये, जहां जांच के पश्चात
चिकित्सकों द्वारा शानवी के ऑपरेशन की सलाह दी गई। शानवी के माता-पिता उसे ऑपरेशन हेतु
इन्दौर के निजी चिकित्सालय में ले गये। वहां मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना के अन्तर्गत शानवी का
सफल कॉक्लियर इम्प्लांट ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन का कुल खर्च छह लाख 50 हजार रुपये
हुआ, जिसका वहन मध्य प्रदेश शासन द्वारा किया गया।
शानवी का नियमित फॉलोअप लिया जा रहा है और उसे स्पीच थैरेपी प्रदान की जा रही है।
इससे शीघ्र ही वह बोल और सुन सकेगी। शानवी के माता-पिता शासन की इस योजना का लाभ प्राप्त
करके मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देते हैं।