top header advertisement
Home - उज्जैन << कायाकल्प प्रशस्ति अवार्ड में जिला चिकित्सालय सहित जिले के 10 अस्पतालों को अवार्ड मिला

कायाकल्प प्रशस्ति अवार्ड में जिला चिकित्सालय सहित जिले के 10 अस्पतालों को अवार्ड मिला


उज्जैन 11 जुलाई। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी ने गत दिवस
वर्ष 2022-23 के कायाकल्प अवार्ड की घोषणा मंत्रालय में की। वीसी से सभी जिला चिकित्सालय,
सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अवार्ड की जानकारी
देते हुए मंत्री डॉ.चौधरी ने कहा कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना से अधिक संस्थाओं को
कायाकल्प अवार्ड दिये जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय उज्जैन को तीन लाख रुपये का कायाकल्प प्रशस्ति
अवार्ड प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झारड़ा, नरवर और घट्टिया को
एक-एक लाख रुपये के अवार्ड तथा सिविल अस्पताल माधव नगर और खाचरौद को एक-एक लाख
रुपये के अवार्ड प्राप्त हुए हैं। इसके अतिरिक्त उन्हेल के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ने दो लाख रुपये का
अवार्ड प्राप्त किया है। साथ ही नांदेड़, ढाबलाहर्दू, ताजपुर और कायथा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को
50-50 हजार रुपये के अवार्ड प्राप्त हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि कायाकल्प योजना से स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य
सेवाओं की गुणवत्ता में निरन्तर सुधार हुआ है। सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में आने वाले हितग्राहियों को
स्वच्छ एवं संक्रमणमुक्त वातावरण प्रदान करने और उच्च स्तर के मापदण्ड के अनुरूप साफ-सफाई
होने से मरीज जल्दी स्वस्थ हुए हैं और संक्रमण दर में कमी आने से मरीजों पर एंटीबायोटिक का
उपयोग भी कम हुआ है। इससे उनके संतुष्टि स्तर में भी सुधार हुआ है। सार्वजनिक स्वास्थ्य
संस्थाओं में आने वाले मरीजों की संख्या में भी निरन्तर वृद्धि हुई है। इससे संस्था में कार्य करने
वाले सभी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है।
गौरतलब है कि प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थाओं को सुदृढ़ बनाने और नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य
सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रयासों की श्रृंखला में कायाकल्प अवार्ड एक महत्वपूर्ण कड़ी है। वर्ष 2015 से
यह अवार्ड प्रारम्भ किये गये। अस्पतालों के परिसर में साफ-सफाई रखने और स्वास्थ्य सेवाओं को
प्रदान करने की गुणवत्ता की विशेषज्ञों के दल द्वारा जांच के बाद निर्धारित मापदण्ड अनुसार स्वास्थ्य
संस्थाओं को नम्बर दिये जाते हैं। सर्वाधिक नम्बर पाने वाले अस्पताल को पहले पुरस्कार के लिये
चयनित किया जाता है। जिला अस्पताल, सिविल/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,
शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर की पांच श्रेणियों में कायाकल्प अवार्ड दिये जाते हैं।

Leave a reply