अपर कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई
उज्जैन 11 जुलाई। मंगलवार को अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना द्वारा विभिन्न मामलों में
जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिये गये।
अंबर कॉलोनी निवासी राजेश राठौर ने आवेदन दिया कि भगवान महाकालेश्वर की प्रति सोमवार
निकलने वाली सवारी में भगवान की पालकी की ऊंचाई बढ़ाई जाये, ताकि पीछे खड़े श्रद्धालुओं को
भगवान के दर्शन आसानी से हो सके। उल्लेखनीय है कि दूर-दूर से श्रद्धालु भगवान की सवारी के
दर्शन के लिये आते हैं। अत्यधिक भीड़ के कारण पीछे खड़े लोगों को भगवान के दर्शन नहीं हो पाते
हैं। अत: पालकी की ऊंचाई बढ़ाई जाये। इस पर प्रशासक श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति को
उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम भीड़ावद तहसील बड़नगर के समस्त ग्रामवासियों ने शिकायत की कि गांव से उनके खेतों
में जाने वाले मुख्य मार्ग पर कुछ लोगों द्वारा अवरोध उत्पन्न कर दिया गया है। इस वजह से
ग्रामवासी अपने खेतों में कृषि कार्य के लिये नहीं जा पा रहे हैं। इस पर तहसीलदार बड़नगर को जांच
कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम कलेसर तहसील घट्टिया निवासी राजेन्द्र सिंह ने शिकायत की कि उनकी समग्र आईडी
में कुछ त्रुटि हो गई है। इस कारण उनकी खाद्य पर्ची और आयुष्मान कार्ड बनने में समस्या आ रही
है। अत: गांव के सहायक सचिव और सरपंच द्वारा उनकी आईडी में सुधार करवाया जाये। इस पर
सीईओ जनपद पंचायत घट्टिया को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम मंगरोला निवासी श्यामबाई ने आवेदन दिया कि वे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर
रही हैं तथा उन्हें आज तक कोई आवासीय पट्टा नहीं मिला है। उन्होंने घर के लिये पट्टा प्रदाय किये
जाने हेतु निवेदन किया। इस पर सीईओ जनपद पंचायत उज्जैन को नियमानुसार कार्यवाही करने के
निर्देश दिये गये।
नागझिरी निवासी सुन्दरबाई ने आवेदन दिया कि उनकी पुत्री द्वारा उनके स्वामित्व के मकान
को अपने नाम करा लिया गया है तथा पुत्री द्वारा उन्हें घर से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा
है। साथ ही उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। इस पर एसडीओ राजस्व को मामले की जांच कर
आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम बाढ़कुमेद तहसील उज्जैन निवासी राधेश्याम पिता नरेश गोयल ने आवेदन दिया कि
उनकी पत्नी गीताबाई मानसिक रूप से बीमार है तथा उनका उपचार विगत 12 वर्षों से इन्दौर में चल
रहा है। इलाज में उनका काफी रुपया खर्च हो चुका है तथा उनकी आर्थिक स्थिति अत्यन्त कमजोर हो
चुकी है। अत: उन्हें शासन की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाये। इस पर राजस्व विभाग
के प्रभारी अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इसी प्रकार अपर कलेक्टर और अन्य अधिकारियों द्वारा अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।