top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल भक्तो की व्यवस्था भगवान भरोसे

महाकाल भक्तो की व्यवस्था भगवान भरोसे


उज्जैन महाकालेश्वर की नगरी में सावन लगते ही भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी है लेकिन प्रशासन के पास आजतक इस भीड़ कंट्रोल के लिए कोई एक्शन प्लान नहीं है महाकाल के आसपास के लोगो का जीवन दूभर हो गया है लगातार चक्काजाम और लोगो का रेलमपेला कोई बताने वाला नहीं श्रद्धालुओ की की जाना कहा है . उज्जैन में महाकाल लोक के विकास कार्य भी चल रहे है लेकिन बाहर से आने वाले भक्तो को नहीं पता की कहा क्या हो रहा है न कोई हेल्प सेंटर न कोई मददगार बाहर से आने वाले यात्री आये दिन परेशान होते है. कुछ लोग मेप की मदद से आते है तो भी वे उलझ कर रह जाते है गोपाल मंदिर में फॉर व्हील आलाव नहीं है लेकिन आगर  रोड से आने  वाले लोग सीधे मेप से गोपाल मंदिर से महाकाल की और जाना चाहते है लेकिन उन्हें नहीं पता की मेप तो सही बता रहा है लेकिन फॉर व्हील लेकर जाते है तो वे उलझ कर रह जाते है , उज्जैन के लोग तो अपना काम आसान कर लेते है पर बाहर के श्रद्धालु हैरान परेशान रहते है सब महाकाल भगवान के भरोसे इस सहर की व्यवस्था है महाकाल ब्रिज पर बनता है सबसे ज्यादा भीड़ का दबाव इंदौर भोपाल गुजरात राजस्थान चारो और से आने वाले महाकाल ब्रिज पर आकर गुथमगुथा हो जाते है मात्र कुछ पुलिस कर्मियों के भरोसे सुरक्षा व्यवस्था है . सिटी में रहने वाले दस्तक न्यूज़ के पाठक बताते है की हमें सालो हो गए अपनी कारो को निकाले हम गाड़ियों का उपयोग कम करते है सावन सोमवार की सवारी में तो बेरिकेडिंग ऐसी की आप अपने घर भी जाना चाहे तो नहीं जा पाते है क्योंकि अगर अगर आप दोपहर ०२ बजे के पहले  घर पंहुच गए तो ठीक वर्ण रात ८ बजे तक आप सवारी की बेरिकेटिंग पार नहीं कर पाओगे उसके लिए और कोई ऑप्शन नहीं है महाकाल की सवारी अब प्रशासन के लिए निकालना भर रह गया है लोगो को होने  वाली परेशानियों से जूझना पड़ रहा है . प्रशासन बार दौरे करता है लेकिन व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं है ..देवास रोड से आने वाले श्रद्धालुओ के लिए कोई संकेतक नहीं है दिन में तो लोग पूछ लेते है लेकिन रात कोई आखिर श्रद्धालु किसे पूछेंगे शासन प्रशासन को अब जरुरत है व्यस्व्थाओ को बदलने की जरुरत है जब तक कोई पुख्ता कदम नहीं उठाएंगे तब तक शहर में व्यवस्था भगवान भरोसे रहेगी प्रशासन महाकाल में आने वाले भक्तो की गिनती गिनता रहेगा लेकिन उनकी व्यवस्था पर जब तक ध्यान नहीं देगी तब तक उज्जैन की व्यवस्था पर कोई हल नहीं निकल पायेगा 

Leave a reply