क्रिप्टो करंसी एप पर पर्सन टू पर्सन के माध्यम से दो लाख रुपए की ठगी
क्रिप्टो एप के फिचर पर्सन टू पर्सन के माध्यम से लोगों के साथ ठगी करने वाले रायपुर छत्तीसगढ़ के दो ठगों को राज्य साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है। इनसे कई बैंकों की पासबुक, फर्जी खाते, एटीएम कार्ड समेत कई दस्तावेज और पांच मोबाइल व पचास हजार रुपए की नकदी जब्त हुई है।
आरोपी आरोपियों के मोबाइल में कई लोगों के पेन कार्ड व आधार कार्ड मिले। 50 से ज्यादा मेल आईडी भी मोबाइल में मिली। सेल के अधिकारियों ने बताया कि टेलीग्राम एप पर मात्र दस हजार रुपए में बैंक खाते, एटीएम कार्ड, साइन किए चेक बुक व बैंक खाते से लिंक सीम कार्ड बिक रहे है। मामले में तकनीकी जांच की जा रही है। राज्य साइबर सेल ने बाइनेंस को अपने एप के अपडेट करने के संबंध में पत्र लिखा है।
एसपी राज्य साइबर सेल डॉक्टर रश्मि खारया के मुताबिक फरियादी गौरव लालवानी निवासी सी 21 माल ने मार्च महीने में शिकायत की थी कि वह बाइनेंस एप पर क्रिप्टो करंसी यूएसडीटी खरीद रहा था। इस दौरान एप पर आर्डर प्लेस करने पर उसे एक सेलर मिला, जिससे दो लाख रुपए के क्रिप्टो के लिए आर्डर प्लेस किया। इसके बाद उसे एक अकाउंट नंबर दिया गया। फरियादी ने विक्रेता के खाते में राशि ट्रांसफर की तो एक अन्य नंबर से काल आया कि जो क्रिप्टो करंसी आपको सेंड करना थी वह ब्लाक हो गई है व मैं आपको भेज नहीं पाऊंगा।
आप अपना आर्डर कैंसिल कर दीजिए ताकि मैं दो लाख रुपए वापस लौटा सकूं। सेलर की बात मानकर फरियादी ने आर्डर कैंसिल कर दिया। इसके बाद न क्रिप्टो करंसी मिली न ही रुपए वापस मिले। संबंधित शिकायत पर उपनिरीक्षक अमित परिहार ने धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू की। डिजिटल तथ्य व अन्य बिंदुओं पर पुख्ता जानकारी मिलने के बाद राज्य साइबर सेल की एक विशेष टीम गठित की गई जिसमें निरीक्षक रीमा यादव, एसआई अमित, एएसआई हरेंद्र पाल सिंह राठौर, आरक्षक कमलसिंह वरकड़े को रायपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ छतीसगढ़ रवाना की। पांच दिन की मशक्कत के बाद रायपुर नाहरपारा से जय पोपट पिता जितेंद्र पोपट 23 साल व यश पोपट पिता राजेश पोपट निवासी मनेंद्रगढ़ को धरदबोचा।