2 प्रकरण निर्णय हेतु श्रम न्यायालय उज्जैन को सौंपे
उज्जैन- उप श्रमायुक्त इन्दौर ने सेवानियुक्त श्री लक्ष्मीनारायण, श्री रामकिशन विरूद्ध संयुक्त संचालक जिला रेशम अधिकारी रेशम उत्पादन विभाग उज्जैन एवं आयुक्त रेशम उत्पादन विभाग भोपाल तथा सेवानियुक्त श्री शाहिद विरूद्ध मुख्य नगर पालिका अधिकारी तराना के मध्य औद्योगिक विवाद के चलते प्रकरण निर्णय हेतु श्रम न्यायालय उज्जैन के सुपुर्द किया गया है।