अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर माँ शिप्रा तैराक दल द्वारा रामघाट पर संस्था के बच्चों द्वारा जलयोग, दीपयोग एवं जल पिरामिन्ट की प्रस्तुति दी गई।
उज्जैन- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर माँ शिप्रा तैराक दल द्वारा रामघाट पर संस्था के बच्चों द्वारा जलयोग, दीपयोग एवं जल पिरामिन्ट की प्रस्तुति दी गई। संस्था के सचिव व कोच संतोष सोलंकी के नेतृत्व में मोक्षदायिनी क्षिप्रा तट पर दी गई। शिप्रा नदी के अंदर योगा के कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।