चुनावी चटखारे,एक नंबर में भाजपा के एक और दावेदार का आविर्भाव
कीर्ति राणा ,वरिष्ठ पत्रकार
इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में भाजपा से टिकट मांग रहे दावेदारों में एक का आविर्भाव और हो गया है।इनका आविर्भाव भी ऐसे विशाल धार्मिक समागम से हुआ है कि संत-महात्माओं पर जादू चलाने वाली दो नंबर की जोड़ी के समर्थक भी हैरान हैं कि ये कौन जादूगर है जिसने महंतों को मोह लिया। कभी कंप्यूटर बाबा के साथी रहे पं योगेंद्र महंत को बाबा के साथ ही शिवराज सरकार ने राज्यमंत्री का दर्जा दे दिया था।बाबा तो दिग्विजय सिंह की शरण में लौट गए लेकिन महंत ने भाजपा में ही आसन जमाए रखा और शिवराज के खास होते गए। अब जब विधानसभा चुनाव आ रहे हैं तो महंत ने अपना जन्मोत्सव दो दिवसीय भव्य आर्विभाव महोत्सव के नाम से मना डाला। उस वक्त से ही क्षेत्र क्रमांक एक में राजनीति करने वालों के कान खड़े हो गए थे।बिना दादा दयालु का सहयोग लिए इस महोत्सव में जब सैकड़ों संत-महंत-महामंडलेश्वर भी आशीर्वाद देने पहुंच गए तो चुनाव लड़ने का सपना देखने वालों का चौंकना स्वाभाविक था।क्योंकि एक नंबर में ऐसे आयोजन से तो संजय शुक्ला पहचाने जाते हैं।
अब पं योगेंद्र महंत ने मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा के संगठन प्रभारियों, प्रदेश अध्यक्ष आदि तक अपनी सक्रियता वाली फाइलों में इस आविर्भाव महोत्सव को खास तौर पर दर्शाया है।धर्म ध्वजा फहराते हुए भाजपा में ऊंचे उठते जाना तो ठीक है लेकिन इस क्षेत्र के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और महू छोड़ कर पुन: एक नंबर से चुनाव लड़ने का मन बना रही उषा ठाकुर के समर्थक अब महंत की टांग खींचने के लिए सक्रिय हो गए हैं।
सबके अपने अपने डॉक्टर
निमाड़ क्षेत्र और आदिवासियों के बीच पहले डॉ हीरालाल अलावा और डॉ आनंद राय कंधे से कंधा मिलाकर राजनीति करते थे।अब हीरा खुद चमक रहा है। आनंद अपने हिसाब से काम कर रहे हैं। भाजपा लंबे समय से इस क्षेत्र में एक डॉक्टर की कमी महसूस कर रही थी। मुख्यमंत्री ने युवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए इस क्षेत्र में डॉ निशांत खरे की एंट्री करा दी है।डॉ खरे के लिए निमाड़ से लेकर झाबुआ तक का क्षेत्र नया नहीं है। इस चुनाव में पता चलेगा तीनों डाक्टर में कौन पॉवरफुल साबित होगा।
ट्वंटी-20 दहली
याद है ना स्वच्छ इंदौर का गीत पहले शान से और छठा गीत स्थानीय कलाकारों की आवाज में कंपोज करने वाले देवेंद्र मालवीय याद है ना। फिल्मों में तकनीकी स्तर पर सक्रिय मालवीय के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘टवंटी-20 देहली’ अगले महीने तक रिलीज हो जाएगी।इसकी कहानी, निर्देशन भी उनका है।इस फिल्म का क्रिकेट मैच से कोई ताल्लुक नहीं है, यह फिल्म अपरोक्ष रूप से भाजपा का माहौल बनाने में सहायक हो सकती है, जानते हैं क्यों इसकी कहानी दिल्ली दंगों पर आधारित है। वैसे इस फिल्म के निर्माण और मालवीय को केंद्रीय सेंसर बोर्ड का सदस्य नियुक्त किए जाने में कोई सामंजस्य नहीं है।
सतपुड़ा की आग बयानों की लपटें
सतपुड़ा भवन में लगी आग तो बुझ गई है लेकिन अब बयानों की लपटें उठना शुरु हो गई है।सतपुड़ा भवन में हर पांच साल में ठीक चुनाव के कुछ महीनों पहले आग लगने की तीसरी पंचवर्षीय योजना है।पहली, दूसरी आग के बाद भी सरकार ने कोई फायरप्रूफ अभेद्य व्यवस्था की होती तो सतपुड़ा भवन लपटों में इस बार नहीं घिरता।कांग्रेस के लिए इसीलिए तो ये आग चुनावी मुद्दा बन गई है।
संघ ने तो अब तक कुछ कहा नहीं पर सर्वे में भाजपा कमजोर !
भाजपा में इन दिनों एक सर्वे रिपोर्ट ने खलबली मचा रखी है।आरएसएस की कार्यपद्धति चुपचाप काम करने वाली है लेकिन इन दिनों संघ के सर्वे का हवाला देकर सोशल मीडिया पर मप्र में 160 सीटों पर भाजपा के खिलाफ जबरदस्त एंटी इनकम्बेंसी वाली रिपोर्ट चर्चा में है।इस सर्वे रिपोर्ट को लेकर संघ ने भी अब तक कुछ कहा नहीं है इसलिए सब अपने मन मुताबिक मतलब निकाल रहे हैं।
सत्ता और संगठन को सौंपी गई इस रिपोर्ट के अनुसार, संघ ने अपनी रिपोर्ट में उन 160 सीटों पर सत्ता और संगठन को काम करने के लिए कहा है जहां भाजपा काफी कमजोर है। वहीं यह भी बताया गया है कि वर्तमान में जिन 127 सीटों पर भाजपा काबिज है उनमें से केवल 70 सीटों पर ही पार्टी जीतने की स्थिति है। रिपोर्ट की मानें तो भाजपा वर्तमान समय में 100 सीटें भी नहीं जीत रही है। गौरतलब है कि भाजपा ने अभी तक 3 सर्वे और संघ ने करीब आधा दर्जन सर्वे करवाए हैं, जिसमें भाजपा की स्थिति साल दर साल कमजोर होती जा रही है। यही कारण है कि भाजपा के बड़े पदाधिकारियों के साथ ही संघ के नेताओं का फोकस मप्र पर है। प्रदेश में सरकार और मंत्रियों के खिलाफ जबरदस्त एंटी इनकम्बेंसी है। इसको खत्म करने के लिए पार्टी और संघ कई कार्यक्रम बनाकर सक्रिय भी है लेकिन उसके बाद भी स्थिति सुधर नहीं रही है।
त्वमेव बंधु च सखा त्वमेव
दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की नाराज़गी के चलते 2003 के चुनाव में कांग्रेस की दिग्विजय सरकार चली गई थी।शिवराज सरकार ने भी सबक नहीं लिया था लिहाजा 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का भी वहीं हश्र हुआ।
दूध की जली शिवराज सरकार इस बार फूंक फूंक कर कदम रख रही हैं। मंत्रालय में इन दिनों संविदा कर्मचारियों को ग्रेच्युटी देने और पंचायत सचिवों को मानदेय बढ़ाकर देने की फाईल को गति प्रदान कर रखी है। लाभान्वित होने वाले लगभग दो लाख कर्मचारी माने जा रहे हैं। इतनी ही संख्या दैनिक वेतनभोगियों की है, इन सब का हृदय परिवर्तन हो जाए तो चुनाव में भाजपा का टेंशन भी कम होना ही है।
अब 149 सीट पर मेहनत करेंगे कमलनाथ
राऊ सीट पर जीतू पटवारी की अब हालत कैसी है ये तो उस क्षेत्र के लोग ही बेहतर बता सकते हैं लेकिन पंडोखर सरकार ने तो पटवारी की फिर से जीत पक्की कर दी है। जमावट कर के उन्हें सांवेर लेकर तो तुलसी सिलावट आए लेकिन पटवारी ने गेट वन, बाय वन जैसा फायदा उठा लिया।उन्हें वो अपने क्षेत्र में ले गए, समर्थक के सवाल पर पंडोखर सरकार ने पटवारी की फिर से जीत की भविष्य वाणी कर के कमलनाथ को भी एक सीट के टेंशन से फ्री कर दिया है, अब उन्हें 149 सीट पर ही मेहनत करना है। पर कहीं ऐसा न हो जाए कि विधायक रमेश मेंदोला अपने जीतू को बागेश्वरधाम वाले धीरेंद्र शास्त्री की शरण में ले जाएं, पं शास्त्री तो जीतू की जीत ही पक्की बताएंगे।
*ग्वालियर भाजपा में फिर भड़की चिंगारी *
पूर्व पीएम अटल विहारी वाजपेयी के ग्वालियर में पहले उनके भांजे अनूप मिश्रा ने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की ताल ठोक दी थी। संगठन के बड़े नेताओं ने जैसे तैसे उन्हें शांत किया कि अब पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाह ने ताल ठोंक दी है।उनके निशाने पर हैं पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता जिन्हें भाजपा इस बार प्रत्याशी बना सकती है। पिछले चुनाव में कुशवाह इन्हीं समीक्षा के निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण हार गए थे।अब उन्होंने ऐलान कर दिया है समीक्षा गुप्ता को पार्टी का प्रत्याशी बनाया तो वे उनका चुनाव प्रचार नहीं करेंगे।
हलुआ लग रही है सांवेर सीट
कांग्रेस को सांवेर सीट पर इस बार अपनी जीत आसान लग रही है पर उसे यह नहीं पता है कि कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए तुलसी सिलावट तब ऐतिहासिक मतों से जीते थे। समीक्षा तो सिलावट भी कर रहे होंगे कि वो कौन सी कमजोरियां हैं जो उनकी परेशानी का कारण बन सकती है।कांग्रेस नेता इस बार सांवेर क्षेत्र में एकजुटता का दावा कर रहे हैं।ऊपरी तौर पर तो दिग्विजय सिंह को विश्वास दिला चुके हैं जिसे भी टिकट मिलेगा जिताएंगे, पर लड़ेगा कौन? एक दावेदार तो पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की पुत्री हैं रीना बोरासी, दूसरे हैं सिलावट के भांजे ओम और तीसरे हैं बंटी राठौर। चुनाव नवंबर में होना है उससे पहले और कितने दावेदार खम ठोंकेंगे यह ना कमलनाथ जानते हैं और ना दिग्गी राजा।
वाह भाई डीके
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी जोश भर के चले गए हैं कि 150 सीटें जीतेंगे। भले ही उन्हें मप्र तो ठीक इंदौर, उज्जैन संभाग की जमीनी हकीकत और कांग्रेस की हालत पता नहीं हो, भले ही उन्होंने इन दोनों संभागों में बैठकें और कार्यकर्ताओं से सीधी चर्चा नहीं की हो लेकिन कहने में क्या हर्ज है कि प्रदेश में 150 सीटें मिल रही हैं। ऐसा लगता है महाकाल दर्शन से इतनी सदबुद्धि तो मिल ही जाती है कि जैसा राहुल गांधी कहें वैसा अपने को भी कहना ही चाहिए। आम कार्यकर्ताओं को तो यह इंतजार है कि डीके उनके दर्शन को कब आएंगे।
...000...