आज आउट होगा एमपी बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
आज दोपहर साढ़े 12 बजे mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जारी होगा। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार दोपहर 12.30 बजे इसे भोपाल में एमपी बोर्ड आफिस के विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र स्थित आडिटोरियम में एक कार्यक्रम के दौरान जारी करेंगे। एमपी बोर्ड 12वीं के विद्यार्थियों को इस बार रिजल्ट में बोनस अंक भी मिले हैं। एमपी बोर्ड बारहवीं के कुछ प्रश्न पत्रों में गलत सवाल आने की वजह से बोनस अंक दिए गए हैं। संस्कृत में चार, हिंदी में एक, फिजिक्स में चार और गणित में चार अंक दिए गए। इस बार सभी जिलों से परीक्षा में अच्छा परिणाम आने की उम्मीद है। बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 35 फीसदी मार्क्स लाने होंगे। एमपी बोर्ड रिजल्ट के ऐलान के साथ कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के स्ट्रीम के अनुसार कुल पासिंग प्रतिशत और लड़कों व लड़कियों में से हर कैटेगरी के लिए भी टॉपर का नाम घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद यदि छात्रों को लगता है कि उनके मार्क्स कम आए हैं तो वे रीचेकिंग के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको सब्जेक्ट वाइस फीस का भुगतान करना होगा।
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी। जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से 1 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक ही दिन 29 अप्रैल 2022 को जारी कर दिया गया था। हालांकि इस वर्ष नतीजों की घोषणा में करीब एक माह की देरी हुई है। पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 59.54 प्रतिशत रहा था। जबकि एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 72.72 फीसदी रहा था।