दिल्ली में रेसलरों का प्रदर्शन जारी
भारतीय कुश्ती महासंघ पर दंगल जारी है। दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना-प्रदर्शन शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी है। गुरुवार शाम खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात और बातचीत के बाद भी कोई निर्णय नहीं हो सका। पहलवान कुश्ती महासंघ के कामकाज और WFI प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर अडिग है। WFI प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है। जिसके बाद से खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ से आरोपों ने जवाब मांगा है। इधर मीडिया रिपोर्ट में यह भी बात सामने आई कि खेल मंत्रालय ने बृजभूषण शरण सिंह से 24 घंटे में इस्तीफा मांगा है। इधर अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यदि आरोप सही साबित हुए तो मैं फांसी पर लटकने को तैयार हूं।
कुश्ती महासंघ में छिड़े दंगल में आज का दिन अहम है। दिल्ली में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की आज धरने पर बैठे पहलवानों से फिर मुलाकात होगी। दूसरी ओर WFI प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को यूपी के गोंडा में दोपहर 12 बजे प्रेस कॉफ्रेंस बुलाई है। इस प्रेस कॉफ्रेंस में वो अपने ऊपर लगे आरोपों पर जवाब दे सकते हैं। बृजभूषण शरण सिंह की पीसी और खेल मंत्री की खिलाड़ियों से मीटिंग के बाद इस विवाद पर कोई फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है।