26 जनवरी पर आतंकी हमले का अलर्ट, 4 संदिग्धों को तलाश रही दिल्ली पुलिस, अयोध्या की भी बढ़ी सुरक्षा
26 जनवरी पर देश में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत में आईएसआई, इस्लामिक स्टेट और अलकायदा आतंकी हमला करवा सकता है। इस अलर्ट के बाद राजधानी दिल्ली सहित अन्य जगहों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।देश गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटा है। इस बीच आतंकी संगठन 26 जनवरी पर भारत को दहलाने की साजिश रच रहे हैं। आतंकी संगठनों की इस साजिश का खुलासा खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट पर हुआ है। जिसमें कहा गया है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर आईएसआई, इस्लामिक स्टेट और अलकायदा दिल्ली, पंजाब, यूपी सहित देश के अन्य हिस्सों में आतंकी हमला करवा सकता है। इस अलर्ट के बाद राजधानी दिल्ली सहित अन्य जगहों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दरअसल सुरक्षा एजेंसियों की खुफिया रिपोर्ट में 26 जनवरी पर दिल्ली, पंजाब समेत देश के कई शहरों में आतंकी हमले का इनपुट मिला है। ISI ने इन हमलों को अंजाम देने के लिए दाऊद गैंग के सदस्यों की मदद ली है। एजेंसियों ने देश के बड़े शहरों में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।