top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया से पीहर आईं एक हजार बेटियां

अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया से पीहर आईं एक हजार बेटियां


अपने पीहर को याद कर रहीं बेटियों के लिए आज का दिन खास है। बाड़मेर में आज से तीन दिन तक चलने वाले ऐसे आयोजन की तैयारियां चल रही है जो पहले कभी नहीं हुआ है। पचपदरा में होने वाले इस आयोजन को 'बाबुल की गलियां' नाम दिया गया है।खास बात ये है कि बहन-बेटियों के आने की खुशी में भाई और भाभियां तैयारियां में जुटी हुई हैं। वहीं गुरुवार को 1 हजार बेटियों की शोभायात्रा निकाली जाएगी।आयोजन में देश के विभिन्न शहरों के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, दुबई आदि देशों में ब्याही गईं या रह रहीं पचपदरा कस्बे की एक हजार से ज्यादा बेटियां पीहर पहुंच रही हैं। इनमें बहुत सी तो ऐसी भी हैं, जो पिछले 20-30 बरसों से यहां नहीं आई थीं।आयोजन के प्रति बेटियों में उत्साह ऐसा है कि उम्र भी बाधक नहीं बन रही। कुछ तो 80-90 साल तक की बुजुर्ग हो चली बेटियां भी अहमदाबाद और चेन्नई तक से आ रही हैं, ताकि एक बार बाबुल की उन गलियों में फिर से घूम सकें, जहां खेलते-कूदते वे बड़ी हुई थीं और फिर वो गलियां पीछे छूट गईं।

Leave a reply