top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << मुंबई एयरपोर्ट पर 32 करोड़ की कोकीन व हेरोइन जब्त

मुंबई एयरपोर्ट पर 32 करोड़ की कोकीन व हेरोइन जब्त


 मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने दो अलग-अलग मामलों में 32 करोड़ रुपये से अधिक की कोकीन और हेरोइन जब्त की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि एक दस्तावेज फोल्डर के कवर में 31.29 करोड़ रुपये की 4.47 किलोग्राम हेरोइन व 15.96 करोड़ रुपये मूल्य की 1.596 किलोग्राम कोकीन कपड़ों के बटनों में छिपाई गई थी।अधिकारी ने कहा, हमने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक अभियान शुरू किया और इस रैकेट का भंडाफोड़ किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 

Leave a reply