हर रोज जान गवां रहे पक्षियों के कारण जिले में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है
जबलपुर। हर रोज जान गवां रहे पक्षियों के कारण जिले में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है। हालांकि अभी तक केंद्रीय प्रयोगशाला से सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन पक्षियों की मौत लोगों को भयभीत कर रही है। मंगलवार को जिले के कई क्षेत्रों में कौवा, उल्लू समेत 10 पक्षियों ने दम तोड़ा। रामपुर में एक टिटहरी गोरखपुर, रांझी, रद्दी चौकी व अधारताल में एक -एक कबूतर, बरेला में उल्लू, बेलखेड़ा में एक बगुला, सालीवाड़ा में एक कौवा मृत मिले। इधर संभागीय रोग अनुसंधान प्रयोगशाला की टीम ने परियट, बुढ़ागर, देहरी गांव तथा गोसलपुर क्षेत्र में स्थित पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण कर मुर्गियों के सैंपल लिए। जिले में अब तक बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। बीते कुछ दिनों में मृत मिले विभिन्न उम्र के पक्षियों में भी बीमारी के लक्षण सामने नहीं आए। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला व ब्लॉक स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। प्रयोगशाला में 9 पोल्ट्री फार्म का जायजा लिया। मुर्गियों के सैंपल लिए गए।