रक्षाबंधन पर बन रहा अद्भुत संयोग, इन राशियों को मिलेगा लाभ
रक्षा बंधन का त्योहार कल यानी सोमवार, 3 अगस्त को मनाया जाएगा. ज्योतिषविदों का कहना है कि इस दिन दो विशेष संयोग बन रहे हैं. रक्षा बंधन पर 29 साल बाद सर्वार्थ सिद्धि और आयुष्मान दीर्घायु का शुभ संयोग बन रहा है. दूसरा, 558 साल बाद 3 अगस्त को सावन माह की पूर्णिमा पर गुरु, शनि, राहु और केतु की चाल वक्री रहेगी. ज्योतिषविदों के मुताबिक मेष, वृषभ, कन्या, धनु और मकर राशि के जातकों के लिए ये महासंयोग काफी शुभ रहेंगे.
मेष- करियर में लाभ के योग बनेंगे. अनायास धन लाभ भी हो सकता है. परिवार में शांति का माहौल बना रहेगा. आपका शुभ रंग लाल होगा और भाग्य प्रतिशत 80 रहेगा.
वृषभ- कोई बड़ा आर्थिक लाभ होने के योग बन रहे हैं. सेहत में सुधार होगा और रुके ही सभी कार्य आसानी से पूरे होंगे. आपका शुभ रंग गुलाबी होगा और भाग्य प्रतिशत 75 रहने वाला है.
मिथुन- दिन-भर थकावट और भाग-दौड़ रहेगी. स्वास्थ्य को लेकर गंभीर रहें. भगवान शिव का जलाभिषेक करने से जीवन में चल रही मुसीबतें कम होंगी. आपका शुभ रंग आसमानी और भाग्य प्रतिशत 60 रहेगा.
कर्क- प्रेम संबंधों की शुरुआत हो सकती है. करियर में बदलाव के योग बन रहे हैं. नौकरी में बड़ा अवसर मिल सकता है. परिवार की बड़ी समस्याएं दूर होंगी. आपका शुभ रंग गुलाबी और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा.
सिंह- पूरे दिन आराम की मुद्रा में रहेंगे. हालांकि सेहत को लेकर थोड़ी समस्याएं आपको घेर सकती हैं. विवादों में उलझने से बचें. हल्का क्रीम आपका शुभ रंग है और भाग्य प्रतिशत 65 रहेगा.
कन्या- संतान पक्ष की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. उपहार और धन लाभ के मजबूत योग बन रहे हैं. यात्राओं को लेकर लापरवाही ना बरतें. आपका शुभ रंग सुनहरा और भाग्य प्रतिशत 75 रहेगा.
तुला- रिश्तों को लेकर सावधान रहें. धन को लेकर विवाद में पड़ने से बचें. भगवान शिव को जल चढ़ाने से दिक्कतें दूर हो सकती हैं. आपका शुभ रंग सफेद और भाग्य प्रतिशत 60 रहने वाला है.
वृश्चिक- इस योग के चलते आपके सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यस्तता बढ़ी रहेगी. जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. मानसिक तनाव हो सकता है. आपका शुभ रंग नारंगी और भाग्य प्रतिशत 60 रहने वाला है.
धनु- नौकरी या व्यापार में बड़े बदलाव के योग बन रहे हैं. बड़ा लाभ होने की संभावना है. पारिवारिक समस्याएं हल होंगी. सम्मान में भी वृद्धि होगी. बैंगनी आपका शुभ रंग होगा और भाग्य प्रतिशत 80 रहने वाला है.
मकर- पारिवारिक दिनचर्या अच्छी रहेगी. कोई महत्वपूर्ण कार्य पूरा हो सकता है. आय के नए स्रोत उत्पन्न हो सकते हैं करियर में बड़ी सफलता के योग भी बन रहे हैं. आपका शुभ रंग आसमानी और भाग्य प्रतिशत 90 रहने वाला है.
कुंभ- पेट की समस्या को लेकर परेशान रह सकते हैं. करियर में थोड़ी रुकावटें भी आ सकती हैं. बेवजह गुस्सा करने से बड़ा नुकसान हो सकता है. आपका शुभ रंग नीला और भाग्य प्रतिशत 60 रहेगा.
मीन- संतान पक्ष की उन्नति होगी. रोजगार में बदलाव के योग बन रहे हैं. किसी महिला से सहायता की उम्मीद कर सकते हैं. आपका शुभ रंग धानी और भाग्य प्रतिशत 70 रहने वाला है.