लॉकडाउन में हुई अनोखी शादी, 4 फीट की दूल्हन को लेने आया 3 फीट का दूल्हा
लॉकडाउन के दौरान जहां पहले से तय शादियां टालनी पड़ रही हैं वहीं कई शादियों के अलग से ही चर्चे हो रहे हैं. महाराष्ट्र में एक अनोखी शादी देखने को मिली. यह विवाह 29 साल के लड़के और 19 साल की लड़की का हुआ लेकिन उनकी हाइट थी 4 फीट और 3 फीट.
महाराष्ट्र में धुले जिले के शिरपुर तहसील में बुधवार को अनोखा विवाह संपन्न हुआ. यह शादी 29 साल के झामरु राजेंद्र कोली और 19 साल की नयना के बीच हुई.
इस शादी की खास बात यह थी कि दूल्हे का कद जहां 3 फीट था तो वहीं दुल्हन भी सिर्फ 4 फीट की थी.
दूल्हा बना झामरु दसवीं तक पढ़ा है तो वहीं दुल्हन नयना बारहवीं तक पढ़ी-लिखी है. दोनों की शादी पहले ही तय हो चुकी थी लेकिन कोरोना संकट की वजह से बात आगे नहीं बढ़ पा रही थी.
आखिरकार गांव में ही सादे विवाह समारोह में सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए बुधवार को शादी हुई. इस शादी में रिश्तेदार भी आने की कोशिश कर रहे थे लेकिन लॉकडाउन के कारण आ नहीं सके.