घर में निकला दो मुँह वाला सॉंप
ओडिशा के एक घर में दो मुंह वाला सांप निकला है। 7 मई की इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग हैरान हैं। उनका कहना है कि यह वोल्फ स्नेक है जो बहुत दिखाई देता है। वन विभाग के लोगों ने इसे रेस्क्यु कर जंगल में छोड़ दिया। वन विभाग के सुसंता नंदा ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किया जो तेजी से वायरल हो रहा है। सुसंता ने बताया कि रेस्क्यु ऑपरेशन सफल रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें जानकारी मिली थी कि प्रदेश के क्योंझर जिले के ढेंकिकोट फोरेस्ट रेंज में स्थित एक घर में यह दुर्लभ सांप देखा गया है।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को रेस्क्यु किया। दो सिर होने के कारण सांप को फर्श पर रेंगने में समस्या आ रही थी। देखिए वीडियो ।
वायरल हो रहा वीडियो, यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स का कहनाा है कि दो मुंह वाला सांप भी प्रकृति की एक लीला है। इन्सान कितना भी तेज हो, लेकिन प्रकृति के कई राज हैं, जिनके बारे में वह अब तक नहीं जान पाया है। वहीं लोग इसलिए भी वन विभाग की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने सांप को बगैर कोई नुकसान पहुंचा जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
...यह था नौटंकी करने वाला सांप
इससे पहले सोशल मीडिया पर एक नौटंकीबाज सांप का वीडियो आया था। अमेरिका से सामने आए इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जब सांप को पकड़ने की कोशिश की जाती है तो वह मरने का नाटक करने लगता है। जानकारों के अनुसार, ये इंडिगो सांप हैं जो जब अपनी जान संकट में देखते हैं, तो हमला करने की जगह मौत का नाटक करने लगते हैं।