ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निरस्त, सीरत कमेटी की बैठक में अहम फैसला
उज्जैन। मदीना मस्जिद केडी गेट पर सीरत कमेटी की बैठक हुई जिसमें ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निरस्त करने का निर्णय लिया।
बैठक की सदारत काजी खलीकुर्रहमान ने की। सीरत कमेटी शहर प्रवक्ता व सचिव सैयद मकसूद अली एडव्होकेट ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी का विशाल जुलूस जो 10 नवंबर को निकलने वाला था उसे सर्वानुमति से निरस्त कर दिया गया है। बैठक में प्रशासन की ओर से एडीएम तिवारी, एएसपी रूपेश त्रिवेदी ने आश्वस्त किया कि परंपरागत जुलूस हमेशा शान ओ शौकत से निकलेगी तथा इस वर्ष निकलने वाला जुलूस शांति व्यवस्था को निरस्त कर दिया गया है। प्रशासन से सीरत कमेटी का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रवक्ता मकसूद अली ने बताया कि इस बैठक में सदर शाकिर हुसैन, शाहनवाज लाला, गफ्फार पहलवान, हमीद दादा, सलीम बज्में रजा, गब्बू बाबा, गरीबा खान, अखलाक एहमद कुरेशी, कुतुब लाला आदि समेत अनेक पदाधिकारीगण व सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के गणमान्यजन मौजूद थे।