सर्वोच्च अदालत के फैसले का स्वागत, सम्मान
उज्जैन। अयोध्या मामले में देश की सर्वोच्च अदालत ने जो महत्वपूर्ण ऐतिहासिक फैसला दिया है, हम सब उस फैसले का सम्मान करते हुए स्वागत करते हैं।
उक्त बात जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष डाॅ. निजाम हाशमी ने कहा कि राष्ट्रहित में आपसी सद्भाव भाईचारा, अमन और शांति हमारी पहली जरूरत है, कोई भी भावनाओं में न बहें, बहकावे में न आए, प्रेम सौहार्द्र हमारी पहचान है वो हर हाल में कायम रहना चाहिये।