कंस दहन उत्सव में हुई भजन संध्या
उज्जैन। समरथ सेवा सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में आयोजित कंस दहन उत्सव में ज्वलंत अमित शर्मा ग्रुप द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया।
भजन संध्या में ज्वलंत, अमित, मुकुल, मिथलेश, अनामिका, शिवानी, अनुभूति, लय, लक्ष्य शर्मा, सोनिया जोशी ने देर रात तक भक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर मनमोह लिया। आयोजक योगेन्द्रसिंह कोकलाखेड़ी, कृष्णपालसिंह, यशवंतसिंह, जसवंत परमार, संजय मीणा, हेमंत पाटीदार, पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा ज्वलंत अमित शर्मा ग्रुप का अभिनंदन किया गया।