top header advertisement
Home - उज्जैन << गुजरात के भजन गायक हेमंत चैहान का अभिनंदन

गुजरात के भजन गायक हेमंत चैहान का अभिनंदन



आठ हजार पांच सौ से ज्यादा भजन और गरबा गाने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में दर्ज है चैहान का नाम
उज्जैन। श्री ज्ञानदेवी एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी और सांदीपनि शैक्षणिक न्यास द्वारा गुजरात के सुप्रसिद्ध भजन एवं गरबा गायक हेमंत चैहान का सम्मान किया गया। चैहान का नाम भक्ति संगीत में शीर्ष स्थान पर है एवं वह देश के एक मात्र ऐसे भजन गायक हैं जिनका नाम लगभग आठ हजार पांच सौ से ज्यादा भजन और गरबा गाने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में दर्ज है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक निगम, न्यास के अध्यक्ष योगेश शर्मा एवं सचिव मनीष शर्मा द्वारा मालवा की परंपरा अनुसार हेमंत चैहान का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया। सांदीपनि महाविद्यालय एवं नावेल इंस्टिट्यूट के विद्यार्थियों ने उन्हें पेन्सिल आर्ट से बनाया गया उनका छाया चित्र भी समर्पित किया। कार्यक्रम में आयोजन समिति अध्यक्ष आशा निगम, दिनेश दिग्गज, प्रेमशीला श्रीवास्तव, सोनाली सक्सेना, पूजा सक्सेना, अर्जुन टिपान्या, राखी सूर्यवंशी, मोनिका सिंह, प्रलभ श्रीवास्तव, मधुकर यादव, नीलेश योगी, गोविन्द गुरु, संचित शर्मा सहित सभी सदस्य गण उपस्थित हुए।

Leave a reply