top header advertisement
Home - उज्जैन << देशभर के चिड़ार समाज के सेवक कल जुटेंगे उज्जैन में

देशभर के चिड़ार समाज के सेवक कल जुटेंगे उज्जैन में



सदस्यता अभियान, समाज की एकता, अखंडता बनाये रखने सहित विभिन्न विषयों पर होगी चर्चा 
उज्जैन। अखिल भारतीय चड़ार, चिड़ार समाज महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल 10 नवंबर रविवार को सख्याराजे धर्मशाला देवासगेट पर होगी। जिसमें देशभर के चिड़ार समाज के सेवक जुटेंगे तथा सदस्यता अभियान, समाज की एकता, अखंडता बनाये रखने सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। 
श्री चिड़ार समाज सांस्कृतिक एवं कल्याण समिति के आमंत्रण पर होने वाली यह बैठक राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष इंजीनियर कमलेश चढ़ार जबलपुर के नेतृत्व में होगी। समिति सचिव धर्मेन्द्र गोईया ने बताया कि सख्याराजे धर्मशाला में दोपहर 12 बजे से बैठक प्रारंभ होगी जिसमें आगामी समय में होने वाले राष्ट्रीय एवं प्रांतीय अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु कार्यकारिणी एवं निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण करना, सदस्यता अभियान पूर्ण करना एवं प्रदेश व देश में समस्त समाज के लिए एकता,  अखंडता और सामाजिक एकरूपता में लाने पर चर्चा होगी। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इस बैठक में 23 कार्यकारिणी सदस्य के अलावा हर जिलों के जिला अध्यक्ष व सक्रिय सदस्य उपस्थित रहेंगे। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश चढ़ार, जेएल सुंदरे मंडीदीप भोपाल, नितिन गहलोत इंदौर, शंकरलाल चड़ार सागर, पुरुषोत्तम आठिया दमोह, माधवसिंह दमोह, हरिनाथ अठ्या दमोह, प्रह्लादसिंह चढ़ार जबलपुर, रंजीतसिंह ग्वालियर, कौशल मेहरा खंडवा, रमेश चडार भोपाल, राकेश वर्मा टीकमगढ़, ओमप्रकाश चढ़ार विदिशा, हरिचरण वर्मा छतरपुर, गुलशन अठ्या बंडा सागर, तुलसीदास राम चडार सागर, केसरीसिंह इंदौर सहित कार्यकारिणी अन्य सदस्यों, जिलों के जिला अध्यक्ष व सक्रिय सदस्य उपस्थित रहेंगे। 

Leave a reply