श्रेष्ठ चित्रकारों को सम्मानित कर हुआ 4 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कलापर्व का समापन
उज्जैन। 24वें अंतरराष्ट्रीय कलापर्व का समापन श्रेष्ठ चित्रकारों के सम्मान समारोह के साथ हुआ। 4 दिवसीय कलापर्व में युक्रेन, न्यूयार्क, फ्रांस, जर्मनी एवं रसिया के अलावा देशभर से 50 से अधिक वरिष्ठ चित्रकार एवं 100 युवा चित्रकारों ने भाग लिया।
न्यास के सचिव पवन गरवाल एवं संयोजिका डॉ. परिधि काले ने बताया कि प्रदेश की प्रतिष्ठित कला संस्था कलावर्त न्यास द्वारा कोकोयू केम्लिन लिमिटेड मुंबई एवं डीएचएल इंफ्राबुल्स इंटरनेशनल प्रा.लि. इंदौर के सहयोग से आयोजित 4 दिवसीय कला उत्सव के समापन अवसर पर स्नेहा नलवड़े, दिव्येश गमित, धनश्री देशमुख, सान्या भूटानी, अक्षा पंवार, ओंकार दहीवाल, प्रिया यादव, नितिन धायगुडे, पायल कम्बोज, अर्चना टुंगर, रान्या डिकोंडा, आरती यदारो, प्रादन्या, कमलेश जैन, वैष्णवी हनुमान राव, प्रनिता अर्पित, सविता, युगश्री मंदारकर, निकिता शृंगारे, मारुति रामदास को पुरस्कृत किया गया। गरवाल ने बताया समारोह की मुख्य अतिथि नईदिल्ली भारत सरकार की एडिशनल ऐक्रेटरी एवं चित्रकार किरण सोनी गुप्ता थीं अध्यक्षता वरिष्ठ चित्रकार सीएस कृष्णाशेट्टी ने की। न्यास के वरिष्ठ सदस्य डीएचएल इंफ्राबुलन के संतोषसिंह एवं केम्लिन लि. मुंबई के सीएस ओझा विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। संचालन मीनाक्षी गुप्ता ने किया।