top header advertisement
Home - उज्जैन << संभागायुक्त ने आगर जिले के ग्राम खनोटा के शासकीय स्कूल का औचक निरीक्षण किया

संभागायुक्त ने आगर जिले के ग्राम खनोटा के शासकीय स्कूल का औचक निरीक्षण किया



बच्चों का शैक्षणिक स्तर जाना व चॉकलेट वितरित की
उज्जैन | संभागायुक्त श्री अजीत कुमार गुरूवार को आगर-मालवा जिले के ग्राम खनोटा में शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। संभागायुक्त ने स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता जानने के लिये बच्चों से पहाडा बुलवाया एवं पाठ्यक्रम से प्रश्न-उत्तर पुछे। इस दौरान कलेक्टर श्री संजय कुमार भी साथ थे।
    संभागायुक्त ने विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिए कि स्कूलों में बच्चों की शत्-प्रतिशत उपस्थिति रहें तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए। प्रतिदिन बच्चों को होमवर्क दें तथा अगले दिन होमवर्क चैक किया जाए। संभागायुक्त द्वारा बच्चों को चॉकलेट भी वितरित किए गए। संभागायुक्त द्वारा मध्याह्न भोजन निर्माण कक्ष का जायजा लिया तथा बच्चों को मीनू अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।  इसके पश्चात् उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को दिए। इस अवसर पर एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, तहसीलदार ओशीन विक्टर सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील कार्यालय सुसनेर एवं निर्माणाधीन एसडीएम कार्यालय भी देखा
    स्कूल निरीक्षण के उपरान्त संभागायुक्त श्री कुमार तहसील कार्यालय सुसनेर निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने तहसील कर्यालय संधारित रिकार्डो का अवलोकन किया। इसके पश्चात् सुसनेर में निर्माणाधीन अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया।

Leave a reply