top header advertisement
Home - उज्जैन << “बैठकर अब तो मोहब्बत की बात करो, फैसला हो गया अब फासले भी दूर करो” -प्रभारी मंत्री श्री वर्मा

“बैठकर अब तो मोहब्बत की बात करो, फैसला हो गया अब फासले भी दूर करो” -प्रभारी मंत्री श्री वर्मा


शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई
उज्जैन | उज्जैन जिले के प्रभारी एवं लोक निर्माण तथा पर्यावरण मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा ने आज जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा- “बैठकर अब तो मोहब्बत की बात करो, फैसला हो गया (आने वाला है) अब फासले भी दूर करो।” उन्होंने यह बात आगामी दिनों में अयोध्या विवाद पर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तारतम्य में कही। प्रभारी मंत्री ने कहा कि उज्जैन की धरा ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। कई कठिन परिस्थितियां उत्पन्न हुई है, फिर भी शान्ति और सौहार्द्र का वातावरण बनाये रखा गया है। यहां के लोगों ने उज्जैन का गौरव कम नहीं होने दिया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सम्पूर्ण उज्जैन जिला भाईचारे की ऐसी मिसाल बनें, जिसका उदाहरण दूसरे लोग दें। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन का काम जिले की शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना है। प्रभारी मंत्री ने शान्ति समिति के सदस्यों एवं जिले के रहवासियों से अपील की है कि ऐसा वातावरण बनायें, जिससे कि उज्जैन जिले की शान्ति को आंच न आये। बैठक में विधायक श्री रामलाल मालवीय, श्री दिलीप गुर्जर, श्री महेश परमार, श्री मुरली मोरवाल, डॉ.मोहन यादव, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर सहित नवगठित शान्ति समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।
    बैठक में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये सभी संभव उपाय कर लिये गये हैं। सभी के सहयोग से परीक्षा की इस घड़ी को संभाला जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री के सभी निर्देशों का पालन किया जायेगा। जिले के सभी नगरीय निकायों में सीसीटीवी लगाने का काम पूर्ण हो चुका है। पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर ने बताया कि उज्जैन शहर में 7 नवम्बर से ही शान्ति समिति के सदस्यों एवं आम नागरिकों द्वारा शान्ति मार्च का आयोजन किया जायेगा। पुलिस बल को धैर्यपूर्वक स्थिति को संभालने के निर्देश दिये गये हैं।
उपयोगी सुझाव आये
    शान्ति समिति की बैठक में सदस्यों द्वारा उपयोगी सुझाव दिये गये। प्रभारी मंत्री ने सुझावों के प्रत्युत्तर में कहा कि सभी सुझावों को नोट किया गया है एवं इनका पालन सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने शान्ति समिति के सभी सदस्यों को परिचय-पत्र जारी करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में नये एवं पुराने शहर दोनों ही स्थानों पर शान्ति मार्च आयोजित करने, शान्ति समिति में क्षेत्रीय अखाड़ों एवं समूहों को जोड़ने, सोशल मीडिया पर नियंत्रण रखने, आगामी दिनों में आयोजित होने वाले शौर्य दिवस को सांकेतिक रूप से मनाने, विभिन्न सम्प्रदाय के संवेदनशील मोहल्लों को चिन्हित कर वहां के रहवासियों को शान्ति समिति से जोड़ने, नगर से आवारा पशुओं को हटाने, साफ-सफाई की व्यवस्था करने, प्रत्येक त्रैमास में शान्ति समिति की बैठक बुलाने जैसे सुझाव सदस्यों द्वारा दिये गये।
    बैठक में शान्ति समिति के सदस्य पूर्व सांसद श्री सत्यनारायण पंवार, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, श्री बटुकशंकर जोशी, श्री शिवा कोटवानी, श्री रामेश्वर पटेल, शहर काजी श्री खलीकुर्रहमान, सर्वश्री मनोहर बैरागी, मनोज राजानी, जयसिंह दरबार, राजेन्द्र वशिष्ठ, मनीष शर्मा, रवि शुक्ला, मकसूद खान, अशोक भाटी, अनन्तनारायण मीणा, सुरेन्द्रसिंह अरोरा, शाकिर खालवाला, आजम खान, अनिल गंगवाल, सुधीर यादव, विवेक गुप्ता, सोनू शर्मा, राजेश तिवारी, मोहन त्रिवेदी, वीरसिंह राणा, चेतन यादव, शमीम अहमद खान, अनिल चन्देल, द्वारकाधीश चौधरी, बाकिर अली रंगवाला, रमण त्रिवेदी, रामेश्वरदास, प्रवीणसिंह ठाकुर, ज्ञानी चरणसिंह गिल, निरूक्त भार्गव, विवेक जोशी, कमल पटेल, सुरेन्द्र मरमट, योगेश शर्मा, रवि राय, आजम शेख, जितेन्द्र तिलकर, जगदीश ललावत, अफसर पटेल सहित गणमान्य शान्ति समिति के सदस्य मौजूद थे।

Leave a reply