top header advertisement
Home - उज्जैन << ईद मिलादुन्नबी को लेकर हुई बैठक

ईद मिलादुन्नबी को लेकर हुई बैठक



उज्जैन। पुलिस कंट्रोल रूम पर बुधवार को ईद मिलादुन्नबी पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्ला वसल्लम के योमे पैदाइश के मौके पर मुस्लिम समाज के विशाल जुलूस को लेकर सीरत कमेटी की बैठक आयोजित की हुई जिसमें पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष चर्चा की गई।
बैठक में एडिशनल एसपी रूपेश कुमार द्विवेदी, एडीएम जीएस डाबर, शहर काजी खलिकुरर्रहमान, सीरत कमेटी के सदर शाकिर हुसैन खाल वाले, प्रवक्ता सचिव मकसूद अली एडवोकेट ने बताया कि सीरत कमेटी के पदाधिकारियों में  शाहनवाज लाला, सलीम खलीफा, अखलाक अहमद कुरेशी, अय्यूब कुरैशी, सलीम रिजवी, भय्यू भाई, गरीबा खान सहित मुस्लिम समाज के सभी वरिष्ठ जन मौजूद रहे। सीरत कमेटी के प्रवक्ता और सचिव मकसूद अली एडवोकेट ने बताया कि 10 नवंबर सुबह 9 बजे से जामा मस्जिद से मुस्लिम समाज का विशाल जुलूस की शुरुआत होगी जो केडी गेट, कमरी मार्ग, पटनी बाजार, गुदरी होते लोहे का पुल, तोपखाना, दौलतगंज, फव्वारा चैक, नई सडक, तेलीवाड़ा, मिर्जा बेग मार्ग छतरी चैक होता हुआ जामा मस्जिद पर समाप्त होगा जुलूस में हजारों मुस्लिम समाजजन और झांकीयां  शामिल होंगी।

Leave a reply