top header advertisement
Home - उज्जैन << अन्नकूट व मिलन समारोह में हुई दीपावली से जुड़ी प्रतियोगिताएं

अन्नकूट व मिलन समारोह में हुई दीपावली से जुड़ी प्रतियोगिताएं



उज्जैन। महावीर इन्टरनेशनल वीरा केंद्र द्वारा आयोजित अन्नकूट व दीपावली मिलन समारोह में दीप पर्व से जुड़ी विशिष्ट प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
दीपावली पूजन की फोटो प्रतियोगिता की प्रायोजक संस्थापक अध्यक्ष उर्मिला भण्डारी ने आभा गुप्ता, कान्ता बांठिया, संगीता पोरवाल को पुरस्कृत किया। अन्नकूट ड्रायफ्रूट प्रसादी प्रतियोगिता की प्रायोजक कान्ता बांठिया ने मोना गांवड़ी, नीता धवल, हेमलता मंडवाल को पुरस्कृत किया। अन्नकूट मक्का व्यंजन प्रतियोगिता की प्रायोजक ज्योति चोरड़िया ने आभा गुप्ता, कुसुम तरवेचा, पुखराज जैन को पुरस्कृत किया। उत्कृष्ट वेशभूषा प्रतियोगिता की प्रायोजक अनिता जैन ने हेमलता मंडवाल, अनिता चैहान, रचना सर्राफ को पुरस्कृत किया। विशिष्ट ज्ञान प्रतियोगिता की प्रायोजक संस्था अध्यक्ष प्रेमलता सिरोलिया ने कविता कासलीवाल एवं मोना गांवड़ी को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर संस्था की समस्त वीराएं उपस्थित हुई।
 

Leave a reply