top header advertisement
Home - उज्जैन << वार्ड क्रमांक 17 में गोद भराई रस्म अदा

वार्ड क्रमांक 17 में गोद भराई रस्म अदा



उज्जैन। एकीकृत बाल विकास परियोजना रा.क्र.2 में आंगनवाड़ी केन्द्र में रक्षा जैन की गोद भराई की रस्म अदा की गई। जिसमें लिटिल एनर्जी शिक्षण समिति अध्यक्ष किरण सिसौदिया तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सावित्री पटेल, सहायिका अर्चना सोलंकी, पिंकी सावन, सीता चैहान, मनोरमा परमार, कल्याणी पाटनकर, पिंकी, कृष्णा जैसवाल, गीता यादव, आकांक्षा जैन, निक्की शर्मा आदि मौजूद रहीं। सावित्री पटेल ने सभी को होने वाले बच्चे के रखरखाव एवं बीमारियों से बचाव की जानकारी दी तथा किरण सिसौदिया ने शासकीय योजनाओं की जानकारी महिलाओं को दी। 

Leave a reply