समाजसेवी गोयल की स्मृति में किये 101 तुलसी के पौधे वितरित
घर की छत पर उगाए तुलसी के पौधे
उज्जैन। समाजसेवी मुरलीधर गोयल की स्मृति में तुलसी के 101 पौधों का वितरण अंकपात मार्ग स्थित पटेल नगर में किया गया। सभी पौधे घर की छत पर ही बारिश के दौरान उगाए गए साथ ही इन्हें रखने के लिए घर से निकली वेस्टेज प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग किया गया।
पर्यावरण प्रेमी अर्पित गोयल ने बताया कि इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष सोनू गहलोत, क्षेत्रीय पार्षद प्रमिला मीणा, पं. कुशल भट्ट के आतिथ्य में पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर नरसिंह दास गोयल, मोहनदास गोयल, योगेश गोयल, अंकित गोयल, रमेश डूंगरवाल, अजीत जैन, एडवोकेट गौरव विश्वकर्मा, अंकित कोठारी, आनंद जैन, दिनेश राठौर, अंकुर गर्ग, विशाल पांचाल, भरत बड़वाया, टीम डिवाइन, नगर नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे। मुरलीधर गोयल की स्मृति में परिवारजनों द्वारा शाम को शिप्रा नदी पर संध्या आरती की गई।