शेषनारायण मंदिर पर लगा 56 भोग
उज्जैन। गुजराती सेन समाज द्वारा भगवान शेषनारायण मंदिर ढाबा रोड पर 56 भोग लगाया गया। मंदिरों को सजाया गया तथा भगवान का विशेष श्रृंगार कर समाजजनों ने महाआरती की।
संतोष भाटी के अनुसार इस अवसर पर समाज के प्रतिवर्ष होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन की बैठक अनोखीलाल सोलंकी की अध्यक्षता में रखी गयी। जिसमें भेरूलाल भगत बांसखेड़ी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष व मदनलाल सोलंकी पूर्व गिरदावर को सचिव चुना गया। कार्यक्रम का संचालन भरत भाटी ने किया। इस अवसर पर अशोक राठौर, कृष्णकिशोर सराफ, बाबूलाल परमार, संतोष भाटी, लखन वर्मा, रामेश्वर नांदरा, भरत वर्मा, जितेंद्र बाला, सोहन भाटी, जितेंद्र राठौड़, शंकर चैहान, शिव, मनीष गोयल, संजय वर्मा, विक्रम भाटी, दीपक वर्मा आदि मौजूद रहे।