गांधी के प्रतीक का अनादर, निगम सभापति से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग
उज्जैन। संवैधानिक रूप से नगर पालिका निगम उज्जैन अध्यक्ष पद पर आसीन होने के बावजूद भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतीक का अनादर अपमान करने पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल संयोजक अरुण वर्मा ने निगम सभापति सोनू गेहलोत से की है।
अरूण वर्मा ने पत्र में लिखा कि भारत वर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती मना रहा है और महात्मा गांधीजी का अजीवन विरोध करने वाली मानसिकता तथा हत्यारे नाथूराम गोडसे के अनुयाई मौका पाकर राष्ट्रपिता का अपमान करने का का कूकृत करते रहते हैं इस क्रम में आपके द्वारा भी दीपावली शुभकामनाओं का कार्ड का प्रकाशन कर उज्जैन नगर सहित प्रदेश भर में यह कार्ड प्रेषित किए गए हैं जहां महात्मा गांधी जी को आदर पूर्वक स्थान देने के बजाय कार्ड में नीचे के हिस्से में 150 वी जयंती तथा स्वच्छता संदेश के साथ महात्मा गांधी की प्रतीक चिन्ह लोगों प्रकाशित किया है जो उल्टा लगाकर गाधी वीचारको का अपमान होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का प्रत्यक्ष अपमान कीये जाने की म.प्र.काग्रेससेवादल कडी निंदा की है। अरूण वर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति माफी मांगे अन्यथा मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल सभी प्रकार के वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कदम उठाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सम्मान मे सत्याग्रह करेगा।