नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगे हुए अवैध होर्डिंग्स हटाने की प्रभावी कार्यवाही की जाये - कमिश्नर
उज्जैन | उज्जैन संभाग कमिश्नर श्री अजीत कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगे हुए अवैध होर्डिंग्स हटाने की कार्यवाही प्रभावी तरीके से करें। बिना अनुमति होर्डिंग्स लगाने वालों के विरूद्ध सख्त एवं कठोर कार्यवाही करें। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि होर्डिंग्स अनुमति से ही लगाये जायें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जाये। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में सभी कलेक्टर्स जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर उन्हें समझाईश दें। बताया गया कि रतलाम में अवैध होर्डिंग्स हटाने की कार्यवाही लगातार की जा रही है। कल तक सभी अवैध होर्डिंग्स हटा दिये जायेंगे। मंदसौर, नीमच, देवास एवं उज्जैन में कार्यवाही लगातार जारी है। आगर-मालवा में 500 एवं शाजापुर में लगभग 250 अवैध होर्डिंग्स अब तक हटाये जा चुके हैं एवं अवैध होर्डिंग्स हटाने की कार्यवाही लगातार जारी है। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि सभी कलेक्टर्स अपनी समय-सीमा की बैठक में इसकी लगातार मॉनीटरिंग भी करते रहें।
कमिश्नर ने समस्त कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि वे विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तर्कसंगत तरीके से दें। कमिश्नर ने इस बात पर सख्त नाराजगी जाहिर की कि विधानसभा प्रश्नों के उत्तर बिना छानबीन किये मनमाने तरीके से दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा प्रश्नों के उत्तर सही एवं सोच-समझकर दिये जायें। उन्होंने आरसीएमएस में दर्ज राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि मार्च-2020 तक कोई भी राजस्व प्रकरण छह माह से अधिक के लम्बित न रहें। उन्होंने सीमांकन, बंटवारा एवं नामांतरण से सम्बन्धित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिये। कमिश्नर ने रतलाम जिले में एक साल से अधिक राजस्व के 95 प्रकरण के लम्बित होने पर नाराजगी जाहिर की और कलेक्टर रतलाम को निर्देश दिये कि वे अपने अमले को निर्देश देते हुए इन प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से कराना सुनिश्चित करें।
कमिश्नर श्री अजीत कुमार ने सीएम हेल्पलाइन में लम्बित प्रकरण के अन्तर्गत देवास जिले में जमीन पर अतिक्रमण से सम्बन्धित, मंदसौर में मन्दिर की जमीन पर कब्जा से सम्बन्धित, नीमच में नाली निर्माण एवं आगर-मालवा में ई-पेमेंट फेल होने से सम्बन्धित प्रकरणों की जानकारी ली एवं प्रकरण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान जिले के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, अपर कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।