पद्मभूषण पं.व्यास के दो ग्रन्थों का लोकार्पण कालिदास समारोह में
उज्जैन। अखिल भारतीय कालिदास समारोह देवप्रबोधिनी एकादशी 8 नवम्बर से होगा। इसके शुभारम्भ अवसर पर कालिदास अकादमी के मंच पर इस वर्ष यह शुभ संयोग भी होगा, जब समारोह के संस्थापक पद्मभूषण पंडित सूर्यनारायण व्यास के दो महत्वपूर्ण ग्रन्थों का लोकार्पण भी अतिथियों द्वारा किया जाएगा।
अखिल भारतीय कालिदास परिषद की ओर से व्यंग्यकार मुकेश जोशी व शरद कलवाड़िया ने जानकारी दी कि वर्ष 1928 में पंडितजी ने ही सर्वप्रथम समारोह की शुरुआत की थी। उन्हीं के प्रयासों से आगे चलकर समारोह अंतरराष्ट्रीय ख्याति पा सका। पं.व्यास ने अनेक ग्रन्थ लिखे हैं। शुभारंभ समारोह में उनके दो सद्य प्रकाशित ग्रन्थ ‘पं. सूर्यनारायण व्यास-प्रतिनिधि रचनाएँ’ तथा ‘कालिदास चिंतन’ का अतिथिगण लोकार्पण करेंगे। पहले ग्रन्थ का सम्पादन प्रभाकर श्रोत्रिय व राजशेखर व्यास ने किया हैं जबकि दूसरे ग्रन्थ के लेखक पं.व्यास और उनके पुत्र राजशेखर व्यास हैं। दोनों ही ग्रन्थों में कालिदास, इतिहास, पुरातत्व व साहित्य पर अनेक महत्वपूर्ण शोध लेख हैं जो क्रमशः 335 और 238 पेजो में दो पुस्तकों में संकलित किए गए हैं।